- नपाध्यक्ष नीतू यादव की अपील अभियान में सहयोग करें
नर्मदापुरम। स्वच्छ भारत मिशन के निर्देशानुसार नगरपालिका द्वारा नगर में सहयोग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत घरों घर जाकर गर्म पकड़े और अन्य सामग्री एकत्र की जा रही है जो कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों में वितरित की जा सके। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नागरिकों से अपील की है कि आपके घर में अनुपयोगी चीजें और गर्म कपड़े हों तो उन्हें हमारे कलेक्शन सेंटर पर जमा करें।
स्वच्छता नोडल उपयंत्री प्रतिमा बेलिया ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के मार्गदर्शन में नगर में सहयोग अभियान चलाया जा रहा है। नगरीय क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर नागरिकों से उनके घरों में उपलब्ध कंबल, दरी, चादर, स्वेटर, कनटोप, मफलर, मोजे व जूते संग्रह किए जा रहे हैं। इस सामग्री को शहरों के जरूरतमंद, बेसहारा और वंचित परिवारों को तत्काल प्रदान किया जाएगा, जिससे वे स्वयं को आगामी सर्दी की स्थितियों से बचा सकें।
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने बताया कि रिसाइकल, रियूज एवं रिड्यूज परिकल्पना पर आधारित केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें नागरिक अपने परिवारों में उपलब्ध अनुपयोगी सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं, इस सामग्री को अन्य जरूरतमंदों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के उपलब्ध कराया जाता है। नगरपालिका इस सामग्री को प्राप्त करने, रखरखाव और प्रदाय किए जाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने संयुक्त रूप से नागरिकों से आग्रह किया है इस सर्द मौसम में जरूरतमंदों के लिए गर्म कपड़े आदि प्रदान करें। जिससे उनके लिए वितरित किए जा सके।