सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स का केसला में हुआ आत्मीय स्वागत

Rohit Nage

इटारसी। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की महिला बाइकर्स का दल दिल्ली से भोपाल होते हुए नर्मदापुरम जिले में पहुंंचा तो यहां केसला ब्लॉक में उनका आत्मीय स्वागत किया और फूलों की वर्षा की गई।

हमारा गांव संगठन मध्यप्रदेश के प्रदेश संयोजक दुर्गेश धुर्वे, सुशील बरखड़े मंडल अध्यक्ष केसला, गंगाराम कलमे जनपद अध्यक्ष केसला, रामकिशोर यादव विधायक प्रतिनिधि जनपद केसला, अमित यादव उपाध्यक्ष मंडल केसला, अंकित यादव, इन्द्रपाल, प्रेमदास भरोसे, शुभम कलम सरपंच, आशीष बारस्कर, ईश्वरदास उइके, विनय यादव, राजेश बामने, गणेश यादव, अजय यादव एवं अन्य इस अवसर पर मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके अंतर्गत बल की महिला कमांडो 1800 किलोमीटर की बाइक रैली निकल रही हैं। यह रैली आज नर्मदापुरम के केसला पहुंची। दल में सीआरपीएफ की 75 महिला बाइक राइडर्स शामिल हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!