इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के एक दर्जन से अधिक जिलों में मौसम विभाग (Meteorological Department) ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) का बैतूल जिला (Betul District) भी शामिल है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अनूपपुर (Anuppur), उमरिया (Umaria), डिंडोरी (Dindori), जबलपुर (Jabalpur), मंडला (Mandla), बालाघाट (Balaghat), बैतूल (Betul), विदिशा (Vidisha), पन्ना (Panna), दमोह (Damoh), सागर (Sagar), छतरपुर (Chhatarpur), टीकमगढ़ (Tikamgarh), निवाड़ी ( Niwari), ग्वालियर (Gwalior) में अलग-अलग स्थानों पर गरज और चमक के साथ भारी वर्षा और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है। 30 जून 2024 को सुबह 08:30 बजे तक दतिया (Datia), भिंड (Bhind), सिवनी (Seoni), कटनी (Katni), छिंदवाड़ा (Chhindwara) और पांढुर्ना (Pandhurna) जिलों में भी बारिश होने की संभावना है।