मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम संभाग सहित कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

Post by: Rohit Nage

MP Weather

इटारसी। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) के कुछ जिलों सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा (64.5 मिमी से 115.5 मिमी) की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार छिंदवाड़ा (Chhindwara), पांढुर्ना (Pandhurna), बालाघाट (Balaghat), मंडला (Mandla), रीवा (Rewa), मऊगंज (Mauganj), सतना (Satna), सिवनी (Seoni), बैतूल (Betul), मैहर (Maihar) और नर्मदापुरम जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अगले चौबीस घंटों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!