मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, तवा बांध हो गया फुल

Post by: Rohit Nage

Warning of heavy rain in many districts of Madhya Pradesh, Tawa dam becomes full

इटारसी। मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। नर्मदापुरम जिले में स्थित तवा बांध फुल हो गया है, अब जरा सा भी जलस्तर बढ़ा कि बांध के गेट निश्चित तौर पर खोले जाएंगे। 30 सितंबर तक बांध में पूरी क्षमता 1166 फिट तक पानी रखना है जो, वर्तमान में हो गया है। अभी नर्मदापुरम और बैतूल जिले में बारिश का अनुमान है, जाहिर है कि तवा बांध का जलस्तर बढ़ेगा और बांध के गेट खोले जा सकते हैं।

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने सीहोर, गुना, राजगढ़, भोपाल, नर्मदापुरम, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, छतरपुर जिलों में 15 मिमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में भारी वर्षा का रेड अलर्ट है।

मध्यम वर्षा (5-15मिमी/घंटा) के जिले

मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, दतिया, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, अनुपपुर, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल, हरदा, देवास और शाजापुर।

नर्मदापुरम में पिछले 24 घंटे

नर्मदापुरम जिले में पिछले चौबीस घंटे में सभी 9 तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक 20.6 मिमी वर्षा इटारसी में हुई। सोहागपुर में 18.6, डोलरिया में 18.2 नर्मदापुरम में 14.5 मिमी, पचमढ़ी में 7.6 मिमी, बनखेड़ी 6.4 मिमी, पिपरिया 5 मिमी, सिवनी मालवा 2 मिमी और माखननगर में 1 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। जिले में 10.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।

बांधों के हालात

नर्मदा नदी को प्रभावित करने वाले तीन में से दो बांध अपनी क्षमता पूर्ण कर चुके हैं, जबकि बरगी को अभी थोड़ा पानी की जरूरत है। तवा जलाशय अपनी पूर्ण क्षमता 1166 पूर्ण कर चुका है, जबकि रायसेन जिले में स्थित बारना में क्षमता से अधिक 348.58 मीटर पानी है, बारना की कुल निर्धारित जल क्षमता 348.55 मीटर है। बरगी में अभी कुल निर्धारित जल क्षमता 422.76 मीटर की अपेक्षा 422.35 मीटर ही पानी आया है। नर्मदा नदी का जलस्तर 939.40 फिट है।

error: Content is protected !!