इटारसी। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में 8 से 12 अप्रैल तक आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। विभाग के इस अनुमान के अनुसार ही मौसम का मिजाज भी देखने को मिल रहा है। बीती रात नर्मदापुरम, बैतूल सहित अनेक जिलों में आंधी, बारिश ओलावृष्टि हुई है। बारिश से सहकारी समितियों द्वारा खरीदी करके खुले में रखा गेहूं और अन्य अनाज भीग गया है। अब भी हजारों बोरे अनाज खुले में ही रखा हुआ है। इस वर्ष समर्थन मूल्य पर खुले में सरकारी खरीदी की जा रही है, जिससे लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है।
अभी मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आगामी चौबीस घंटे नर्मदापुरम और बैतूल में रेड अलर्ट है, जबकि इसके बाद भी यलो अलर्ट रहेगा और आंधी बारिश की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार होशंगाबाद और बैतूल में बादलों की तेज गर्जना के साथ आंधी, तूफान और ओलावृष्टि की संभावना है। इनके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, खंडवा, खरगोन और हरदा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के मुताबिक इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बादलों गरज-चमक देखी जा सकती है।