पिछले 12 वर्ष से जूनागढ़ में रह रहा था वारंटी, गांव आने पर किया गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

Warranty was living in Junagadh for last 12 years, arrested on coming to village
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। विगत 12 वर्ष से फरार एक वारंटी को पथरोटा पुलिस ने उसके गांव से गिरफ्तार किया है। यह फरारी अवधि में जूनागढ़ गुजरात में रह रहा था। गांव आने की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

पुलिस के अनुसार धारा 489 आईपीसी एसटी नंबर 481/12 में आरोपी शाहिर चंद पिता बेनी चंद पारधी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम जमानी थाना पथरौटा को प्रधान आरक्षक विनोद लिखितकर, आरक्षक धर्मेंद्र कुचबंदिया, संदीप धुर्वे ने ग्राम जमानी से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।

बता दें कि वह विगत 12 साल से जूनागढ़ गुजरात में रह रहा था, अभी कुछ काम से गांव आने पर सूचना मिली तो पुलिस ने उसे उसके गांव से गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!