वारियर्स वेलफेयर सोसायटी ने वसंत उत्सव मनाया

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। वारियर्स वेलफेयर सोसायटी (Warriors Welfare Society) द्वारा बिहारी वेलफेयर सोसाइटी रसूलिया में बसंत उत्सव मनाया गया। इस दौरान एसडीओपी मंजू चैहान, देहात थाना टीआई हेमंत श्रीवास्तव (TI Hemant Srivastava) उपस्थित रहे। एसडीओपी मंजू (SDOP Manju Chouhan)  ने बच्चों को अपने अनुभव साझा करते हुए लक्ष्य निर्धारण करके अपने आप मेहनत करने कर सफलता की बात कही। साथ ही आत्मरक्षा, आत्मनिर्भर होने के तरीके बताए। हेमंत श्रीवास्तव ने कहा कि जितना जरूरी अध्ययक्ष करना है उतना जरूरी आपका आचरण और खान पान है। उन्होंने पुलिस की नौकरी के दौरान फिजिकल एक्टिविटीज के बारे में बताया। इस मौके पर वारियर्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुनील अहिरवार, आलोक राजपूत, रोहित गौर, बिहारी हर्षित शमा, कुंदन सिंह, सौमिक दत्ता, नर्मदा प्रसाद वर्मा, प्रमोद शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!