Watch live video: मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतरी, दो लाइन बंद

Rohit Nage

Updated on:

– मेन लाइन प्रभावित नहीं, यातायात सुचारू
इटारसी। आज सुबह 9:28 मिनट पर भुसावल (Bhusaval) से आ रही मालगाड़ी का एक डिब्बा रिसीविंग यार्ड (Receiving Yard) में पटरी से उतर गया। घटना के बाद बायपास वन (Bypass One) और बायपास टू (Bypass Two) बंद हो गये। मेन लाइन (Main Line) को कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और यातायात सुचारू चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार इंजन क्रमांक 27828 (Engine No. 27828) एन बाक्स (N Box) लेकर भुसावल से आ रहा था। नयायार्ड केबिन (New Yard Cabin) से वह 9:05 बजे निकला और 9:28 बजे उसका एक चका पटरी से उतर गया। घटना में मेन लाइन चालू रहने से यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। अलबत्ता बायपास वन और बायपास टू बंद हो गयी हैं। यहां से कोई ट्रैफिक (Traffic) नहीं हो रहा।

सतर्कता से बड़ी घटना टली

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही पहिया पटरी से उतरा मौके पर ड्यूटी कर रहे सीएंडडब्ल्यू स्टाफ (C&W Staff) प्रकाश पाल तकनीशियन टू (Technician Two) एवं गौरव पंथी तकनीशियन टू ने लंबी दौड़ लगाकर ट्रेन रुकवायी। इनकी सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!