इटारसी। शासकीय एमजीएम महाविद्यालय (Government MGM College) इटारसी (Itarsi) में जल एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden) में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें अनावश्यक खरपतवारों को निकाल करके सफाई की गई। स्वच्छता अभियान महाविद्यालय के बॉटनी विभाग के विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा चलाया गया।
इस अवसर पर जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थियों ने पोस्ट बनाकर के जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण एवं जल संवर्धन का कार्यक्रम वैश्विक स्तर पर चलाए जा रहे हैं जिससे पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके। जिस अनुपात में वृक्ष काटे जा रहे हैं उस अनुपात में व लगाए नहीं जा रहे हैं। हरी भरी प्रकृति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिसके परिणाम हम भोग रहे हैं, यदि ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन इस धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा।
जल एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान में महाविद्यालय के प्राध्यापक में डॉ रश्मि तिवारी (Dr. Rashmi Tiwari), संजीव कैथवास (Sanjeev Kaithwas), डॉ मनीष कुमार चौरे (Dr. Manish Kumar Chaure), मीरा यादव (Meera Yadav), अंकिता पांडे (Ankita Pandey), दीक्षा पटेल (Deeksha Patel), ज्योति चौहान (Jyoti Chauhan), डॉ सपना अग्रवाल (Dr. Sapna Agarwal), राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार (Dr. Santosh Kumar Ahirwar) के सहयोग से चलाया गया। आगामी सप्ताह में महाविद्यालय में वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम भी किया जाएगा।