इटारसी। नगर के वार्ड 16 में गर्मी के कारण जलस्तर नीचे जाने और पंप से पानी नहीं आने के कारण जलसंकट की स्थिति बन गयी है। नगर पालिका (Municipality) यहां टैंकर से पानी सप्लाई करके लोगों की प्यास बुझा रही है। आज यहां की मेन पाइप लाइन (Main Pipe Line) भी फूट गयी जिससे जल प्रदाय प्रभावित रहा। हालांकि सूचना पर नगर पालिका की टीम ने तत्काल दुरुस्तीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया।

पाइप लाइन फूटने की सूचना मिलने पर स्वयं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure)भी मौके पर पहुंचे और नगर पालिका के अमले को जल्द से जल्द पाइप लाइन दुरुस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी को भी बिना पानी के परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
पार्षद अमित कापरे (Amit Kapre) ने बताया कि दशमेश कालोनी के पास सड़क निर्माण के दौरान किसी मशीन से पाइप लाइन फूटी है, जिसे दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए पंपों से अधिकतम आधा घंटे ही पानी मिलता है, शेष टैंकरों से पानी की आपूर्ति हो रही है। प्रतिदिन 8 से 9 टेंकर पानी लग रहा है। समवेल से करीब 45 मिनट पानी मिल पा रहा है, वार्ड में लगे पंपों की मोटर बैठ गयी हैं। केवल टेंकर से सप्लाई ही एकमात्र विकल्प है।