इटारसी। आज शनिवार को दोपहर बाद फिर मौसम बदला और केसला ब्लॉक के अनेक गांवों में तेज बारिश हुई। आर्डनेंस फैक्ट्री और आसपास के अनेक गांवों में न सिर्फ पानी बरसा बल्कि ओलों की भी बरसात हुई।
इटारसी और आसपास तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बौछारें गिरीं। तेज हवा के कारण कुछ जगह पेड़ गिरे तो बिजली भी गुल रही। मौसम विभाग ने पहले से ही इस तरह के मौसम का पूर्वानुमान बता दिया था।
जिले में रेड अलर्ट और नर्मदापुरम तथा हरदा जिले में यलो अलर्ट है। केसला में काफी देर तेज धार वाला पानी बरसा तो आर्डनेंस फैक्ट्री आवासीय क्षेत्र में ओलों की बरसात भी हुई। अभी दो दिन ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं।
तेज हवा में टीन शेड उड़े

आदिवासी ब्लॉक केसला के गांव खटामा, खोरीपुरा, टांगना, विस्थापित गांव नया माना, सांकई में आंधी, ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। आसपास के विभिन्न गांव में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। तेज हवा के साथ पानी बरसा। हवा से घरों के टीन शेड उड़े, कबेलू के अंदर से ओले घर के अंदर पहुंच गये। जगह-जगह पर पेड़ उखाड़कर गिर गए, कई पेड़ बिजली तार पर गिरे हैं। ग्रामीण विनोद वारिवा ने बताया कि मूंग की फसल में भी काफी नुकसान हुआ है। ओले गिरने से मूंग के पौधे नष्ट हो रहे हैं।