स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित होंगे जल प्रहरी

Rohit Nage

  • नपाध्यक्ष पंकज चौरे घरों व संस्थाओं में रैन वाटर हार्वेस्टिंग करने वालों का करेंगे सम्मान
  • विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने प्रारंभ किया है रैन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने का अभियान

इटारसी। नगरपालिका इटारसी (Municipality Itarsi) द्वारा आयोजित किए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) जल प्रहरियों का सम्मान करेंगे। जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk,) पर सुबह 8.30 बजे प्रारंभ होने वाले समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे उन नागरिकों का सम्मान करेंगे जिन्होंने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के आव्हान वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपने घरों व संस्थाओं में लगाया है।

दरअसल, विगत दिनों नगरपालिका के सभागार में विधायक डॉ शर्मा ने नगरपालिका परिषद के सदस्यों व शहर के नागरिकों के साथ वर्षा जल संवर्धन के लिए बैठक आयोजित की थी, यहां नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने घोषणा की थी कि अपने घरों व संस्थाओं में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम (Water Harvesting System) लगवाने वाले पहले 100 लोगों के यहां पर वे सिस्टम लगाने के लिए प्लंबर वे नगरपालिका उपलब्ध कराएगी। स्वतंत्रता दिवस पर उन्हीं नागरिकों का सम्मान किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!