तवा बांध में जलस्तर बढ़ा, तीन गेट खोलकर छोड़ा जा रहा है 708 घन मीटर पानी

Post by: Rohit Nage

Tawa Dam gates opened again at night, closed in the morning
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। तवा बांध में पानी की आवक बढऩे से जलस्तर भी बढ़ गया है। बांध में 15 अगस्त तक 1160 फिट तक पानी रखना है। लेकिन यह लगभग दो फिट ज्यादा हो रहा है। पानी की आवक और बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आज शाम बांध के तीन गेट खोले गये हैं।

कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना संभाग इटारसी के अनुसार आज 11 अगस्त 24 शाम 7.30 बजे बांध का लेवल 1161.90 फिट हो गया है। लाइव कैपेसिटी 1699 एमसीएम है। बांध 87 प्रतिशत भर गया है।

जल भराव क्षेत्र में वर्षा एवं गवर्निंग लेवल को देखते हुए बांध के 3 गेटों से 708 घन मीटर/सैकंड जल छोड़ा जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किय ाहै कि तवा नदी एवं नर्मदा नदी के तट से दूरी बनाए रखें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!