
राज टॉकीज तिराहे पर पानी बना परेशानी
इटारसी। रेलवे स्टेशन से नयायार्ड रोड पर राज टाकीज तिगड्डे पर ज़रा सी बारिश में भर जाने वाला पानी आसपास रहने वाले, दुकानदार और राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है।
जब से रेलवे ने रोड बनायी, अधिक ऊंचाई होने और नाला मोहल्ला तरफ नीचा रोड होने से यहां बड़ी मात्रा में पानी भर रहा है। बारिश में हर वक्त बड़ी मात्रा में पानी भर जाता है। जिससे पानी में से निकलने का खामियाजा उठाना पड़ रहा है। राज टॉकीज के पास कंचन होटल के सामनेे बारिश में करीब 2 फुट पानी भरा जाता है। 2 वर्ष पूर्व रेलवे रोड निर्माण के बाद यह समस्या उत्पन्न हुई है। रेलवे रोड निर्माण के दौरान रेलवे के अधिकारियोंं द्वारा एवं नगर पालिका के जिम्मेदारों द्वारा नगर पालिका सीमा और रेलवे रोड के क्रॉसिंग के बीच हुए गहरे गड्ढे में बारिश का पानी जमा होकर तालाबनुमा हो जाता है। पानी भरा हुआ वह स्थान नगरपालिका सीमा में है। जो रोड पानी रोकती है वह रेलवे का है। रेलवे ने रोड बनाते समय पानी निकासी की कोई व्यवस्था का ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते क्षेत्र की घनी आबादी को इसी पानी में होकर गुजरना पड़ता है।
सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी और नगर पालिका के पूर्व सभापति राकेश जाधव ने भी नगर पालिका और रेलवे के जिम्मेदारों को इस मामले में कई बार अवगत करा दिया, पर अधिकारियों ने समस्या निराकरण में ध्यान नहीं दिया। यहां की जनता को केवल आश्वासन के अलावा कुछ ना मिला। अब यहां की जनता ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, एसडीएम एमएस रघुवंशी से मामले में हस्तक्षेप करके समस्या निराकरण करने की मांग की है।