खेत से चुरायी पानी की मोटर और केबल

खेत से चुरायी पानी की मोटर और केबल

इटारसी। ग्राम कांदईकलॉ (Kandaikalaw) में अज्ञात ने एक खेत से पानी की दो मोटर (Motor) और 200 फुट केबल चुरा लिया है। घटना 24 जनवरी को दोपहर की बतायी जा रही है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोमलवाड़ा, थाना रामपुर (Rampur) निवासी राजकुमार (Rajkumar) पिता रामकिशोर (Ramkishore) 48 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसका खेत ग्राम कांदईकलॉ में है, जो पथरोटा (Pathrota) थाना अंतर्गत आता है। दोपहर में अज्ञात ने उसके खेत से पानी की दो मोटर और दो सौ फुट केबल (Cable) चुरा लिया है। चोरी गये सामान की कीमत 54 हजार रुपए बतायी गयी है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!