- देहरी एवं रिछी के कबड्डी खिलाडिय़ों के खिले चेहरे, मेट पर खेलेंगे कबड्डी
इटारसी। सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के विधायक कार्यालय बघवाड़ा (Baghwara) से विस्थापित ग्रामों में पेयजल हेतु टैंकर (Tanker) वितरित किए। विधायक श्री वर्मा ने विकास यात्रा में पेजयल हेतु टैंकर देने की घोषणा की थी, जो आज पूरी की गई। इसी प्रकार विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो (Dinesh Mehto) ने विधायक श्री वर्मा को देहरी एवं रिछी के कबड्डी (Kabaddi) खिलाड़ी द्वारा कब्बड्डी मेट की मांग की गई थी जिसे विधायक ने उपलब्ध कराई।
इन ग्रामों में टैंकर दिए ग्राम नया माना पंचायत जमानी, ग्राम पंचायत नया मल्लूपुरा, ग्राम पंचायत नया भाड़भूड़, ग्राम पंचायत बांदरी। यह ग्राम जो जनपद पंचायत केसला के अंतर्गत आती हैं, ग्राम पंचायत मकोडिय़ा जो सिवनी मालवा जनपद पंचायत के अंतर्गत आती है, यहां पर टैंकर दिए और जनपद पंचायत केसला के ग्राम देहरी में कबड्डी मेट, जनपद पंचायत सिवनी मालवा के रिछी में कबड्डी मेट वितरित की गई। चबूतरा/टीन शेड के लिए एक लाख इस दौरान सुनील बाबा ठाकुर के आग्रह पर मोरपानी में एक लाख रुपए सार्वजनिक चबूतरा एवं टीन सेड निर्माण के लिए दिए।
विधायक प्रेम शंकर वर्मा (Prem Shankar Verma) ने संबोधित करते हुए कहा कि विकास यात्रा में विस्थापित ग्रामों में पेयजल के टैंकर की डिमांड की गई थी जो आज हमने उपलब्ध कराए। देहरी एवं रिछी के कबड्डी खिलाडिय़ों को कबड्ड़ी मेट दिये। कबड्ड़ी मेट की विधायक ने कोई घोषणा नहीं की थी पर आज विधायक प्रतिनिधि के एक बार बोलने पर देहरी एवं रिछी के खिलाडिय़ों के लिए कबड्डी मेट उपलब्ध कराई। कार्यक्रम में ब्रजकिशोर पटेल, रघुवीर राजपूत, बब्लू उइके, वीरेंद्र मिश्रा, प्रमेश मालवीय, चंद्रकांत चौरे, तासू चौधरी, पूजा उइके, हेमराज उइके, खेल विभाग के ब्लाक समन्वयक आरती शर्मा, नारायण बाबरिया विस्थापित ग्रामों की जनता एवं कबड्डी खिलाड़ी उपस्थित रहे।