- केवल दस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है नदी में
इटारसी। बारिश की कमी और बांध में आने वाले पानी की मात्रा घटने पर आज रात 8 बजे तवा बांध से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा घटा दी है। अब तवा बांध के केवल 3 गेट दो फिट तक खुले हैं जिनसे महज 10020 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
इससे पहले सुबह तवा बांध के पांच गेट पांच फि ट से सुबह 11 बजे फिर 9 गेट कर दिये थे जिनसे 72747 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। शुक्रवार को सुबह 8 बजे 5 गेट 5 फिट खोले थे, जिन्हें दोपहर में 12 बजे बढ़ाकर 9 गेट पांच फिट और फिर शाम को 9 गेट सात फिट तक खोले गये थे। रात 1 बजे से जलस्तर 1160.10 फिट रहा। सुबह 7 बजे से 1160.20 हो गया जो सुबह 11 बजे तक बना है। बांध प्रबंधन ने 11 बजे 9 गेट पांच फिट तक खोले हैं जिनसे 72747 क्यूसेक पानी छोड़ा रहा था।
लगातार पानी छोडऩे के बाद शाम को तवा बांध का जलस्तर 1159.80 फिट पर आ गया है, अत: पानी छोडऩे की मात्रा घटना दी है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 1166 फिट है। इस स्तर तक पहुंचने के लिए अभी छह फिट पानी चाहिए। मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश होना है। 15 अगस्त तक बांध का जलस्तर 1160 फिट पर रखना है।