
रातभर बरसा पानी, कई सड़कें जलमग्न, सुबह जनजीवन सामान्य
इटारसी। सोमवार की शाम को प्रारंभ हुई बारिश कभी तेज तो कभी धीमी, रातभर होती रही। इटारसी (Itarsi) में बारिश के कारण सड़कें जलमग्न रही, लेकिन सुबह जनजीवन सामान्य हो गया। आसमान पर बादल हैं, और बारिश के आसार भी हैं।
नर्मदापुरम(Narmadapuram) जिले में बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक बारिश 156 मिमी माखननगर (Makhannagar) में दर्ज की गई है। पिपरिया में 125 मिमी, सोहागपुर में 105.4, इटारसी में 96.4 मिमी, बनखेड़ी में 95.8, डोलरिया में 91.3 मिमी, नर्मदापुरम में 77 मिमी, पचमढ़ी में 60.4, सिवनी मालवा में 57 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
इस सीजन में अब तक सबसे अधिक वर्षा 571 मिमी पचमढ़ी, 557.6 पिपरिया, 457.2 नर्मदापुरम, 410 मिमी सोहागपुर, 393.5 बनखेड़ी, 392 माखनगर, 321.3 डोलरिया, 276 सिवनी मालवा, 276 मिमी इटारसी में दर्ज हुई है।
CATEGORIES Narmadanchal