जल जीवन मिशन के तहत इस ग्राम में घर-घर पहुंचा पानी

जल जीवन मिशन के तहत इस ग्राम में घर-घर पहुंचा पानी

पिपरिया। यह कहानी है, विकासखंड पिपरिया के ग्राम जिनोरा की जहां कृषि कार्य के लिए भू-जल का अत्याधिक दोहन होने से ग्रीष्मकाल (Summer) में हैंडपंपों (hand pumps) का जल स्तर बहुत नीचे चले जाने के कारण अधिकांश हैंडपंप बंद हो जाते थे, जिससे ग्रामवासियों को पेयजल व अन्य घरेलू उपयोग के लिए पानी की कमी की समस्या का सामना करना पड़ता था।
इस समस्या के निराकरण के लिए शासन की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग होशंगाबाद द्वारा ग्राम पंचायत मरकाढाना के ग्राम जिनोरा की नलजल योजना लागत 27.33 लाख राशि की स्वीकृत की गई। योजना अंतर्गत नलकूप खनन, मोटर पंप स्थापना विद्युत ट्रांसफारर्मर सहित विद्युत कनेक्शन, पूरे ग्राम में पाइप लाइन बिछाने एवं ग्राम के प्रत्येक घर में घरेलू नल कनेक्शन आदि का कार्य तेजी से पूरा किया है। ग्राम जिनोरा में नल जल योजना के माध्यम से जल प्रदाय चालू कर दिया है, जिससे घर घर पानी की सुविधा से लाभान्वित हो रहे हैं।
नल-जल योजना (Nal Jal scheme) से ग्राम के सभी घरों में नल के माध्यम से पेयजल प्राप्त होने से ग्राम वासियों विशेषकर महिलाएं बहुत प्रसन्न हैं। हेमराज, संतोष, सीताराम रघुवंशी, सुधीर रघुवंशी, रंजना, कुसुम, रामवती रघुवंशी, माया रघुवंशी, आदि ग्राम वासियों द्वारा पेयजल व अन्य घरेलू उपयोग के लिए पानी की समस्या से निजात दिलाने तथा घर पर ही नल से जल की सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के प्रति आभार व्यक्त किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!