Department of Water Resources
रबी फसल के लिए नहरों में छोड़ा पानी
इटारसी। संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक में लिए निर्णय के अनुसार आज से तवा बांयी तट नहर से दोपहर 5 बजे होशंगाबाद और हरदा जिले के लिए बांध से पानी छोड़ा गया।
जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) के अनुविभागीय अधिकारी एनके सूर्यवंशी (Sub Divisional Officer NK Suryavanshi) ने बताया कि वर्तमान में सिवनी मालवा क्षेत्र की मांग अनुसार जल प्रवाह छोड़ा गया। उसके बाद क्रमश: जल प्रवाह में मांग अनुरूप वृद्धि की जायेगी। आज शाम को 5 बजे हरदा से आये कुछ किसानों की उपस्थिति में लगभग 200 क्यूसेक पानी नहरों में छोड़ा गया है।
TAGS Hot News