इटारसी। तवा बांध के कैचमेंट एरिया सहित पचमढ़ी तरफ हो रही बारिश के कारण तवा बांध का पानी तेजी से बढ़ रहा है। बीते 11 घंटों में बांध का पानी दो फुट से भी अधिक बढ़ गया है।
तवा कंट्रोल रूम के अनुसार आज सुबह बांध का जलस्तर 1136.80 फीट था, जो दो घंटे बाद सुबह 8 बजे 1137.40 फीट, दोपहर 2 बजे 1138.50 फीट और शाम 5 बजे 1138.90 फीट हो गया। मौसम विभाग ने नर्मदापुरम और बैतूल जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जाहिर है, तवा बांध में पानी और तेजी से बढ़ेगा।
हालांकि अभी 31 जुलाई निर्धारित जलस्तर 1158 फीट से करीब 19 फीट पानी कम है, लेकिन बारिश का दौर ऐसा ही चलता रहा तो इसी माह में बांध का पानी निर्धारित जलस्तर तक पहुंच जाएगा। इसके पहले ही यदि यह जलस्तर आ जाता है और बारिश की गतिविधि में कम नहीं आयी तो बांध के गेट खोले जा सकते हैं।