गुप्त हो रही मां नर्मदा विलुप्त हो रहे जीवन को बचाएं: समर्थ सद्गुरु

गुप्त हो रही मां नर्मदा विलुप्त हो रहे जीवन को बचाएं: समर्थ सद्गुरु

-बांद्राभान (Bandrabhan) से प्रारंभ हुआ जल सत्याग्रह

– नर्मदा पुत्रों ने दिया मुख्यमंत्री को संदेश

होशंगाबाद। आज कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के अवसर पर बांद्राभान (Bandrabandh) में समर्थ सद्गुरु श्री भैयाजी सरकार (Samarth Sadhguru Shri Bhaiyaji Sarkar) के सानिध्य में नर्मदा मिशन (Narmada Mishan) तथा उससे जुड़े संगठनों ने जल सत्याग्रह से नर्मदा तथा गौ संरक्षण का 46 दिनों से चल रहे सत्याग्रह का समर्थन करते हुए होशंगाबाद में भी सत्याग्रह प्रारंभ किया। सत्याग्रह में शामिल संगठन के सदस्यों ने नर्मदा में प्रवेश किया तथा महिलाओं ने क्रमिक अनशन कीर्तन भजन के साथ किया।
ज्ञातव्य है कि समर्थ श्री भैयाजी सरकार पिछले 46 दिनों से अन्न आहार का त्याग कर नर्मदा और गौ सत्याग्रह कर रहे हैं। इस सत्याग्रह को विभिन्न जिलों से समर्थन प्राप्त हो रहा है। बढ़ चढ़ कर गौ सेवक व नर्मदा भक्त इस सत्याग्रह से जुड़ते जा रहे हैं और क्रमिक अनशन भी कर रहे हैं। आज सत्याग्रह का आरंभ होशंगाबाद जिले में किया। सत्याग्रह में समर्थ सद्गुुरु परिवार होशंगाबाद, इंदौर, हरदा, जबलपुर, ग्वालियर, खिरकिया, खंडवा, सलकनपुर, मरदानपुर, भोपाल, बैतूल आदि के सदस्य और सभी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। सत्याग्रह सद्गुरु द्वारा मां नर्मदा और गौ संरक्षण के लिए की गई सभी मांगें पूरी होने तक प्रदेश स्तर पर जारी रहेगा।

विलुप्त हो रहे जीवन को बचाना ध्येय
इस अवसर पर सद्गुरु ने अपने संदेश में कहा कि गुप्त हो रही मां नर्मदा विलुप्त हो रहे जीवन क्षेत्र को बचाना ही हमारा प्रथम ध्येय है। मां नर्मदा जो अक्षया है, आज धरा से गुप्त होती नजऱ आ रही है। मां नर्मदा के गुप्त होने का सबसे बड़ा कारण नर्मदा के तटीय हरित क्षेत्र जल संग्रहण क्षेत्र का अंधाधुंध दोहन शोषण होना। अमरकंटक से संपूर्ण नर्मदा पथ पर लगातार मां का हरित क्षेत्र जल संग्रहण क्षेत्र जीवनदायनी का जीवन क्ष्रेत्र में हो रहे अंधाधुंध अवैध निर्माण, अतिक्रमण, खुदाई, वन अभयारण्य की कटाई से नर्मदा जल संग्रहण हरित क्षेत्र खत्म होता जा रहा है। इस कारण अनेक स्थानों पर जल स्तर बड़ी तीव्रता से कम हो रहा है। नर्मदा गुप्त होने के संकेत स्पष्ट हमें दिखाई दे रहे हैं। यदि आज मां नर्मदा का संरक्षण हम नहीं कर पाए तो करोड़ों जनों पर गहरा संकट छा जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!