बनखेड़ी और सोहागपुर में सितंबर तक जल योजना होगी पूरी

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जिले के बनखेडी और सोहागपुर में जल प्रदाय योजना का कार्य पूर्णता की ओर है। जनसंपर्क अधिकारी एमपीयूडीसी, भोपाल रीतेश दुबे ने बताया कि मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी की परियोजना क्रियान्वयन इकाई होशंगाबाद द्वारा बनखेड़ी और सोहागपुर में जल प्रदाय योजना पर एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank) की सहायता से काम किया जा रहा है।
बनखेडी में जल प्रदाय के लिए कुल 90 किलोमीटर की वितरण लाईन बिछाकर 5 ओवर हैडटैंक का निर्माण किया गया है। वहीं जिले के ही सोहागपुर में जल प्रदाय योजना के लिए 5.50 एमएलडी का वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट का निर्माण किया गया है। सोहागपुर में जल प्रदाय को सुगम बनाने के लिए तीन ओवर हैड टैंक के निर्माण के साथ 66 किलोमीटर लंबी वितरण पाइप लाइन बिछाई गई है।
दस वर्षों के संचालन और संधारण के साथ सोहागपुर एवं बनखेड़ी जल प्रदाय योजना की कुल लागत लगभग 63 करोड़ रूपये है। दोनों कस्बों की जल प्रदाय योजना के अगले माह सितम्बर तक पूरा करने के प्रयास है जिसका लाभ 50 हजार से अधिक की आबादी को मिलेगा।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!