
ग्रीष्मकालीन मूंग सिंचाई के लिए नहर में कल से छोड़ा जाएगा पानी
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट एवं कृषि मंत्री श्री पटेल करेंगे शुभारंभ
इटारसी। तवा बांध से ग्रीष्म कालीन मूंग सिंचाई के लिए नहर में पानी 28 मार्च से छोड़ा जाएगा।
अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना मंडल नर्मदापुरम ने बताया है कि 28 मार्च को सायं 4 बजे बड़ ग्राउंड तवानगर रानीपुर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल संसाधन एवं मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट होंगे।
ध्यक्षता किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मंत्री कमल पटेल, विशिष्ट अतिथि सांसद नर्मदापुरम राव उदय प्रताप सिंह, सांसद बैतूल दुर्गादास उइके, विधायक नर्मदापुरम डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, विधायक सिवनीमालवा प्रेमशंकर वर्मा, विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी, विधायक टिमरनी संजय शाह होंगे।
CATEGORIES Agriculture