तवा बांध की बाई तट नहर में 22 अक्टूबर से छोड़ा जाएगा पानी

तवा बांध की बाई तट नहर में 22 अक्टूबर से छोड़ा जाएगा पानी

इटारसी। तवा बांध (Tawa Bandh) की बाई तट नहर में 22 अक्टूबर से पानी छोड़ा जाएगा। अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना एसके सक्सेना (Tawa Project SK Saxena) ने बताया कि आयुक्त नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव (Commissioner Rajneesh Srivastava) के निर्देशानुसार रबी फसलों (Rabi crops) हेतु, तवा परियोजना से बाई तट नहर में जल प्रवाह गुरुवार 22 अक्टूबर से प्रारंभ किया जाएगा।
अधीक्षण यंत्री ने बताया कि सिवनी मालवा क्षेत्र में पानी पहुंचने में 24 घंटे एवं हरदा जिले में 36-40 घंटे का समय लगता है। सभी कार्यपालन यंत्री को अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की सुचारू व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में आवश्यकता अनुसार पानी छोड़ा जाकर लक्षित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति समय समय पर की जाती रहेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!