---Advertisement---

डब्ल्यूसीआरईयू ने इन मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

By
On:
Follow Us

इटारसी। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एंपलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) टीआरएस शाखा (TRS Branch) ने अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। मुख्य विद्युत इंजीनियर (Chief Electrical Engineer) पमरे जबलपुर (Jabalpur) अमरेन्द्र कुमार (Amarendra Kumar) विद्युत लोको शेड (Electric Loco Shed) के निरीक्षण पर आए थे। इस अवसर पर शाखा पदाधिकारियों ने अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष जावेद खान, शाखा अध्यक्ष सुरेश धूरिया, कोषाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, शम्भू सिंह राजपूत, संगठन सचिव सज्जन सिंह यादव मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने ज्ञापन में कहा कि विद्युत लोको शेड में वर्तमान में विभिन्न केटेगिरी के 227 पद रिक्त हैं, जो स्वीकृत पदों के लगभग 45 फीसद हैं। वर्तमान में शेड की लोको होल्डिंग 175 लोको है, जो आगे चलकर 250 लोको होना है। इस लिहाज से यहां नए पदों का प्रबंध किया जाए। पर्यवेक्षक संवर्ग में एसएसई के 23 पद रिक्त हैं, कनिष्ठ यंत्री के 8 पद रिक्त हैं, जो स्वीकृत पदों का मात्र 40 फीसद हैं।

तकनीशियन के 132 पद रिक्त हैं, जो स्वीकृत पदों का 30 फीसद हैं। हेल्पर के 64 पद रिक्त हैं। जो स्वीकृत पदों का 52 फीसद हैं। एसीलरी के 31 पद रिक्त हैं, जो स्वीकृत पदों का 50 फीसद हैं। सीएमएस एवं सीएमए के 2 पद रिक्त हैं, जो मंजूरी के विरूद्ध मात्र 50 फीसद हैं। शेड में प्वाइंटसमेेनों की कमी से भी काम प्रभावित हो रहा है। मौजूदा कर्मचारियों पर काम का भारी बोझ होने से संरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है। यहां प्वांइट्समेन के 7 पद खाली हैं, सिर्फ 5 प्वाइंट्समेन ही काम कर रहे हैं।

मौजूदा कर्मचारी तीनों शिफ्ट में काम करते हैं। पिछले 2 वर्षों से यूनियन द्वारा प्वाइंट्समेन के पदों को भरने की मांग की जा रही है, इसके बावजूद आज तक शेड को प्वाइंट्समेन नहीं मिल रहे हैं, इस वजह से शेड का उत्पादन एवं कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है। शाखा अध्यक्ष सुरेश धूरिया ने बताया कि साल 2023-24 में यहां कर्मचारियों एवं पर्यवेक्षक के सर्वाधिक सेवानिवृत्ति हो रही है, इससे काम का अतिरिक्त दबाव मौजूदा कर्मचारियों पर पड़ेगा।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!