इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन मुख्य शाखा इटारसी ने एडीईएन को 11 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन देकर पंद्रह दिन में मांगें पूरी करने को कहा, साथ ही चेतावनी दी कि निर्धारित अवधि में निर्णय नहीं लिया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, सह सचिव तौसीफ खान, उपाध्यक्ष रविंद्र चौधरी, सहसचिव भरत मालवीय, मंडल के उपाध्यक्ष जावेद खान, यूथ विंग के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश निगम और ओल्विन, दीपक कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार, जित्तू केवट, सोनू मलिक, धनपाल चौरे, अंकुश मसीह,अशोक जावेद खान उपाध्यक्ष मुख्य शाखा इटारसी एवं सीएंडडब्ल्यू वाशिंग साइडिंग स्टेशन क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एडीईन आशीष झारिया को 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में चेतावनी भी दी कि यदि 15 दिन के अंदर मांगें नहीं मांगी गई या उन पर निर्णय नहीं लिया तो मुख्य शाखा इटारसी ट्रेड यूनियन एक्टिविटीज के अंतर्गत धरना-प्रदर्शन, आंदोलन, भूख हड़ताल करेगी जिसकी पूरी जवाबदारी रेल प्रशासन की होगी। उक्त जानकारी यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने दी।