डब्ल्यूसीआरईयू कल सीएंडडब्ल्यू की समस्याओं पर ज्ञापन देगी

डब्ल्यूसीआरईयू कल सीएंडडब्ल्यू की समस्याओं पर ज्ञापन देगी

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन मुख्य शाखा इटारसी में सीएंडडब्ल्यू विभाग में व्याप्त रेलवे कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर सभी कार्यकर्ता, युवा कर्मचारी, महिला विंग 12 अप्रैल दोपहर 11:30 बजे 11 सूत्री मांगों को लेकर एडीएमई न्यू यार्ड इटारसी को देंगे।

ज्ञापन मुख्य शाखा युवा विंग के सचिव नितिन मैना, तोशिव खान, जावेद खान, जित्तू केवट, नीरज सोनिया, भरत मालवीय, मनोहर परते दीपक शर्मा, राजकुमार परदेसी, योगेश लाला, आशीष ने सभी सीएंडडब्ल्यू के कर्मचारियों से अपील की है कि मुख्य शाखा इटारसी के सभी पदाधिकारियों के साथ एडीएमई सीएंडडब्ल्यू को ज्ञापन देंगे। यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि प्रथम स्तर पर शाखा के द्वारा ज्वलंत समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।

यदि 15 दिन के अंदर इसका निराकरण नहीं होता है तो मंडल स्तर पर एवं इटारसी के शीर्ष नेतृत्व आर के यादव, केके शुक्ला, प्रदीप मालवीय, भूमेश माथुर, मनोज रैकवार, जावेद खान, दीपक कुमार, विनोद कुशवाह, अभिमन्यु सिंह, रविंद्र चौधरी, रामस्वरूप, वकील सिंह एवं सभी मुख्य शाखा के पदाधिकारी क्रमबद्ध आंदोलन करेंगे जिसकी सभी जवाबदारी रेल प्रशासन की होगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: