इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) के संयुक्त महामंत्री आरके शर्मा (RK Sharma) अल्प प्रवास पर इटारसी (Itarsi) आये। रेलवे स्कूल (Railway School) के फुटबॉल मैदान ( Football Ground) पर रेलवे खिलाडिय़ों, यार्ड के युवा कर्मचारियों ने उनका पुष्प मालाओं से स्वागत किया। ईसीसी बैंक (ECC Bank) के चुनाव को लेकर स्टेशन लॉबी (Station Lobby) के सामने ऑल इंडिया एससी एसटी एसोसिएशन (All India SC ST Association) एवं तिरंगा झंडा यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में सभा का आयोजन किया जिसका मंच संचालन राजेश गौर (Rajesh Gaur) ने किया।
सभा में संजय कैचे, मनीष सक्सेना योगेश चौरे, तरुण शुक्ला आकाश यादव, अर्जुन ऊंटवार, अनिल गुप्ता, राजेश सूर्यवंशी, हरिप्रसाद, संतोष चतुर्वेदी, बबलू मीना, अभय सिंह, सुनील कुमार, वीरेंद्र बड़ोदिया, प्रवीण, शशिकांत, बलविंदर, धनपाल स्वादीप, विनय कांत, जितेंद्र चंदेल, नितिन ओंकर एवं सैकड़ों रेलवे युवा कर्मचारियों ने सभा में सम्मिलित होकर संयुक्त पैनल को जीतने का प्रण लिया।
अपने उद्बोधन में आरके शर्मा ने कहा कि 100 साल पुरानी लाल झंडा यूनियन द्वारा ईसीसी बैंक संचालित की जा रही है जिसमें अरबों रुपए सस्पेंस अकाउंट में है। लाल झंडे के शीर्ष नेताओं के बच्चों को ही उसमें नौकरी प्रदान की जा रही है, जो गवाह के बिना लोन नहीं देती है और कई मुद्दों पर शर्मा द्वारा प्रकाश डाला। सभा को संतोष चतुर्वेदी मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने भी संबोधित किया।