कई विषयों पर जागरुकता कार्यक्रमों के बाद हम होंगे कामयाब पखवाड़ा का समापन

Post by: Rohit Nage

We will end the fortnight successfully after awareness programs on various topics.

इटारसी। महिला एवं बाल विकास विभाग की इटारसी परियोजना में ‘हम होंगे कामयाब पखवाड़ा’ (जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु) 25 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया। 25 नवंबर से समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों, सेक्टर एवं विकासखंड स्तर पर विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया।

इस दौरान बाल विवाह निषेध अधिनियम पर जागरूकता एवं बाल विवाह मुक्त भारत हेतु प्रतिज्ञा, घरेलू हिंसा अधिनियम और बाल विवाह निषेध जैसे कानूनों के प्रचार हेतु संवाद, भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत विशेष अधिकारों पर कार्यशाला एवं जागरूकता, पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम, समुदाय में लैंगिक समानता, गुड टच, बेड टच संबंधित जागरूकता कार्यक्रम, आपातकालीन हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, साइबर हेल्पलाइन का प्रचार प्रसार, साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल साक्षरता ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

इसी के अंतर्गत आज 10 दिसंबर 2024 को अभियान का समापन सरस्वती विद्या मंदिर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर किया गया। कार्यक्रम में पार्षद राहुल प्रधान, वन स्टॉप काउंसलर श्रीमती रीना गौर, अधिवक्ता सुश्री नेहा चावरे, पुलिस विभाग से एएसआई श्रीमती रीना खरे, कांस्टेबल आनंद कुशवाहा अतिथि रहे। प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम, 2005 (Domestic Violence Act, 2005) पर जन-जागरूकता एवं महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रोत्साहित किया।

श्रीमती रीना गौर ने उद्देश्य घरेलू हिंसा के मुद्दे पर चर्चा कर, इसके समाधान के लिए विधिक प्रावधानों की जानकारी दी गयी। शाला में उपस्थित विद्यार्थियों से इस संबंध में प्रश्नोत्तर कार्यक्रम किया। बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही बालिकाओं को पुरस्कृत किया। विधिक विशेषज्ञ सुश्री नेहा चावरे अधिवक्ता ने अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों जैसे घरेलू हिंसा की परिभाषा, पीडि़त महिला को सुरक्षा, आवास, भरण-पोषण, और मुआवजे के प्रावधानों पर चर्चा की। साथ ही समाज में प्रचलित साइबर क्राइम जैसे गंभीर अपराधों के प्रति बालिकाओं को जागृत किया।

कार्यक्रम में सहायता सेवाओं की जानकारी उपस्थित महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर, कानूनी सहायता केंद्र, और आश्रय गृहों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्राचार्य बृज बिहारी त्रिपाठी, पर्यवेक्षक श्रीमती गाठले, पर्यवेक्षक राखी मौर्य, अर्चना बस्तावर, पोषण अभियान समन्वयक हिना खान, योगेश शुक्ला, ममता श्रीवास्तव, सुरेखा शर्मा, हेमलता सिंह, एएनएम सुनीता निगम, आशा कार्यकर्ता आरती मालवीय, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, विद्यार्थी एवं वार्ड की महिलाएं उपस्थित रहीं।

error: Content is protected !!