बोरी बंधान बनाकर देंगे जल संरक्षण का सन्देश

बोरी बंधान बनाकर देंगे जल संरक्षण का सन्देश

सिवनी मालवा। नवांकुर संस्था शिवपुर सेक्टर क्रमांक 2 की सेक्टर बैठक ग्राम पंचायत भैंसादेह में आयोजित की गई जिसमें प्रस्फुटन समिति सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में ग्राम की नागवती नदी पर बोरी बंधान कार्य करने का निर्णय लिया जिससे पानी की उपलब्धता के साथ जल संरक्षण से गांव का जलस्तर बना रहेगा। उक्त नदी बारहमासी है। बैठक में शासन की जन कल्याण कारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया, साथ ही नशामुक्ति जैविक खेती और पर्यावरण संरक्षण के लिये लोगों से विस्तार से चर्चा कर उनसे इस और अमल करने का सुझाव दिया।

इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा अपनी सहमति देकर ग्राम विकास में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी योगेन्द्र राजपूत, सचिव रघुवीर सिंह राजपूत, राकेश लौवंशी, मुरलीधर लौवंशी, सुशील लौवंशी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!