इस समर जींस की जगह पहने कुछ नया ड्रेस

इस समर जींस की जगह पहने कुछ नया ड्रेस

समर में अपने ऑफिस लुक में एक ट्विस्ट लेकर आना चाहती हैं तो ऐसे में आप डेनिम जींस की जगह बॉलीवुड

Fashion: जब ऑफिस में खुद को स्टाइल करने की बात होती है तो अक्सर महिलाएं काफी असमंजस की स्थिति में होती है। दरअसल, वह ऑफिस खुद को इस तरह से स्टाइल करना चाहती हैं कि वह प्रोफेशनल भी नजर आएं और उन्हें अपने लुक या फैशन के साथ किसी तरह का समझौता ना करना पड़े। ऐसे में अक्सर महिलाएं सेफ प्ले करती हैं और वह अक्सर जींस को ही स्टाइल करती हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि आप हर बार जींस के साथ शर्ट या टी-शर्ट को ही टीमअप करें। अगर आप चाहें तो डिफरेंट बॉटम्स को बतौर वर्कवियर पहन सकती हैं और अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। तो चलिए हम आपको कुछ डिफरेंट बॉटम लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो समर्स में आपके वर्कवियर वार्डरोब का हिस्सा बन सकते हैं-

बेल बॉटम पैंट्स

summe 1
बेल बॉटम पैंट्स (Bell bottom pants) इन दिनों दोबारा चलन में हैं और इसलिए अगर आप मिनिमलिस्टिक लुक से एक स्टाइलिश टच चाहती हैं तो ऑफिस लुक में एक ब्राइट कलर के बेल बॉटम पैंट्स को स्टाइल कर सकती हैं। तो बस आप डेनिम को डिच करें और अपने ब्लेजर से मैचिंग बेल बॉटम पैंट्स को स्टाइल करें। इस लुक में जान्हवी कपूर ने भी कुछ ऐसा ही किया है और आप उनके इस लुक से इंस्पायर्ड होकर अपना ऑफिस लुक अपडेट कर सकती हैं।

अफगानी पजामा ट्राउजर्स

afgani
अगर आप अपने ऑफिस लुक में थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं और एक यूनिक लुक चाहती हैं तो ऐसे में अफगानी पजामा ट्राउजर्स पहनना यकीनन एक अच्छा विचार हो सकता है। इस आउटफिट में वह सेमी फॉर्मल लुक हैं। आप भी की तरह अफगानी पजामा ट्राउजर्स को स्लीवलेस, हाईनेक या ऑफ शोल्डर टॉप के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा, आप शॉर्ट कुर्ती के साथ भी इसे पेयर करके ऑफिस में अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

लेंगिंग्स
अगर आप कंफर्ट और स्टाइल का कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो ऐसे में आप लेंगिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। आप इनकी मदद से ऑफिस में ट्रेडिशनल लुक से लेकर कंटेम्पररी लुक कैरी कर सकती हैं। मसलन, आप लॉन्ग कुर्ती के साथ इसे पेयर करें या फिर टॉप के साथ केप या ब्लेजर से पेयर करके कैरी कर सकती हैं। इस तरह आपको एक स्टाइलिश और प्रोफेशनल लुक मिलेगा।

लूज पैंट्स
यह भी एक ऐसा बॉटम है, जो आपके लुक में एक स्टाइल टच एड करता है। अगर आप ऑफिस में लूज पैंट को पहनना चाहती हैं तो व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक कलर लूज पैंट को पहन सकती हैं। इसके अलावा स्ट्राइप्स लूज पैंट को ब्लैक टॉप के साथ पेयर किया जा सकता है। अपने लुक को और भी चिक बनाने के लिए आप एसेसरीज पर खासा फोकस करें।

स्कर्ट

skirt
समर्स में हर महिला के वार्डरोब में स्कर्ट जरूर होनी चाहिए। यह सुपर कंफर्टेबल होती है, वहीं दूसरी ओर आपको एक स्टाइलिश टच देती है। आमतौर पर ऑफिस में नी-लेंथ या शॉर्ट पेंसिल स्कर्ट को शर्ट के साथ पेयर किया जाता है। लेकिन इन दिनों लॉन्ग प्लीटेड स्कर्ट को भी काफी पसंद किया जा रहा है। आप इन्हें भी अपने ऑफिस वियर में शामिल कर सकती हैं। आप लॉन्ग प्लीटेड स्कर्ट को शर्ट के साथ पेयर करें। साथ ही स्मार्ट वॉच और पोनीटेल हेयरस्टाइल आपके लुक को एक प्रोफेशनल टच देगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!