इटारसी। मौसम अचानक बदला है। दिन में धूप तीखी लग रही है, जबकि सुबह और रात का मौसम अब भी ठंडा है। हालांकि तेज ठंड और गलन से राहत मिली है। अधिकतम और न्यूनतम पारा तेजी से ऊपर जा रहा है। नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों में मौसम के यही हाल दिखाई दे रहे हैं।
कल, मंगलवार से मौसम ने अचानक बदलना शुरु किया है। आईएमडी के अनुसार दिन में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 28 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना है। हवा का रुख बदला तो मौसम भी बदल गया है। आज बुधवार को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है।
प्रदेश में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा और कहीं बादल छाने से हल्की बारिश भी हो सकती है। पिछले एक सप्ताह में पारे में करीब दो डिग्री की उछाल देखी गयी है, हालांकि 24 जनवरी के बाद से पारे में फिर गिरावट देखने को मिल सकती है। यानी आने वाले दिनों में ठंड के वापसी के संकेत हैं।