रिमझिम से मौसम कूल, बारिश का दौर जारी

Post by: Rohit Nage

– तवा बांध और नर्मदा के जलस्तर में आंशिक बढ़त दर्ज
– सबसे अधिक बनखेड़ी, सबसे कम सोहागपुर में वर्षा दर्ज
इटारसी। जुलाई (July) का पहले सप्ताह का ज्यादातर हिस्सा रिमझिम भरा रहा है। आज भी सुबह से रिमझिम (Drizzle) के बाद मौसम (Weather ) में ठंडक घुल गयी है और उमस से राहत मिली है। बुधवार को उमस भरे मौसम के कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही थी। हालांकि कल दिन का बड़ा हिस्सा बादलों की ओट में गुजरा, लेकिन उमस ने खासा परेशान कर रखा था। आज उमस से राहत मिली है।
गुरुवार की सुबह काफी कूल रही। सुबह से रिमझिम का दौर शुरु हो गया था जिससे गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को काफी राहत मिली है। रिमझिम ने बहुत अधिक जलभराव की स्थिति तो नहीं बनायी, अलबत्ता कुछ निचले क्षेत्रों में थोड़ा पानी अवश्य भर गया है। कल भी आसमान पर बादल छाये रहे थे, लेकिन बीच-बीच में निकली धूप का तीखापन लोगों को सताने लगा था। शाम को भी मौसम बादलों भरा रहा और सुबह से ये बादल बरसने लगे। रिमझिम से ज्यादा जलभराव के हालात तो नहीं बने, अलबत्ता सड़क पर कीचड़ जरूर एकत्र होने लगी।

जिले में वर्षा की स्थिति

बीते चौबीस घंटे में जिले के ज्यादातर हिस्से भीगे हैं। जिले में कहीं कम तो कही ज्यादा बारिश अवश्य हुई है। सिवनी मालवा तहसील ( Seoni Malwa) को छोड़कर संपूर्ण जिले में पिछले चौबीस घंटे में बारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक 45.6 मिलीमीटर वर्षा बनखेड़ी (Bankheri) में, 41 मिमी नर्मदापुरम (Narmadapuram) में दर्ज की गई। इसके अलावा पिपरिया (Pipariya) में 25 मिमी, इटारसी (Itarsi) में 20 मिमी, माखननगर (Makhannagar) में 15 मिमी, डोलरिया (Dolaria) में 08 मिमी, सोहागपुर (Sohagpur) में 5.4 मिमी, पचमढ़ी (Pachmarhi) में 6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

बांध और नदी की स्थिति

आज सुबह तवा बांध (Tawa Dam) का जलस्तर सुबह 6 बजे 1127.60 फीट दर्ज किया गया है, जबकि कल यह 1126.90 फीट था। इसमें 0.70 फीट की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तवा का अधिकतम जलस्तर 1166 फीट है और 31 जुलाई तक तवा में 1158 फीट का जलस्तर रखना है। नर्मदापुरम में नर्मदा (Narmada) के सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर जलस्तर में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। बुधवार को सुबह जलस्तर 936.80 फीट था जो आज 0.10 फीट बढ़कर 936.90 हो गया है। जबलपुर (Jabalpur) में बरगी बांध (Bargi Dam) में भी 0.05 मीटर की बढ़त दर्ज हुई है। बुधवार को यहां का जलस्तर 412.70 था जो आज सुबह 412.75 मीटर दर्ज हुआ। बारना (Barna) का जलस्तर 343.11 पर कल से स्थिर है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!