संभाग के बैतूल में हो सकती है भारी वर्षा

संभाग के बैतूल में हो सकती है भारी वर्षा

इटारसी। नर्मदापुरम संभाग के बैतूल जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। यदि बैतूल जिले में सारणी, घोड़ाडोंगरी तरफ बारिश हुई तो इसका असर तवा डेम के जलस्तर पर भी पड़ेगा। मौसम विभाग (Weather department) के दोपहर के बुलेटिन में बताया गया है कि नर्मदापुरम संभाग के बैतूल के अलावा इससे सटे छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर में भी कहीं-कहीं भारी बारिष हो सकती है।
नर्मदापुरम संभाग के अन्य जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पिछले चौबीस घंटे की बात करें तो पश्चिमी मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा। पूर्वी मध्यप्रदेश में यह सामान्य ही रहा है। होशंगाबाद जिले में अधिकांश स्थानों पर बारिष हुई है।

24 घंटे में 9.8 मिमी औसत वर्षा
जिले में पिछले 24 घंटे में 9.8 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में अभी तक अर्थात 1 जून से 8 सितम्बर को प्रातः 8 बजे तक 840.9 मि.मी. औसत वर्षा हुई है जबकि इसी अवधि में गत वर्ष 1234.6 मिमी वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 8 सितंबर तक तहसील होशंगाबाद में 747.8 मिमी, सिवनीमालवा में 801, इटारसी में 694.8, बाबई में 472, सोहागपुर में 928.6, पिपरिया में 968.8, बनखेड़ी में 767.8, डोलरिया में 820.1 एवं पचमढ़ी में 1367 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है । जिले के सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मि.मी. है। नर्मदा नदी के सेठानी घाट का एलार्म स्तर 964 फीट है और खतरे का जल स्तर 967 फीट है। आज सुबह 8 बजे की स्थिति में सेठानीघाट का जल स्तर 934.60 फीट, तवा जलाशय का अधिकतम जल स्तर 1166 फीट है जबकि सुबह 8 बजे की स्थिति में जलस्तर 1162.80 फीट, बरगी जलाशय का अधिकतम जल स्तर 422.76 मीटर है आज सुबह की स्थिति में जलस्तर 420.65 मीटर है तथा बारना जलाशय को अधिकतम जलस्तर 348.55 मीटर है सुबह 8 बजे की स्थिति में जल स्तर 346.17 मीटर है।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!