बदला मौसम का मिजाज, इटारसी में बादल, केसला में बारिश

Post by: Rohit Nage

इटारसी। विगत दो दिन से मौसम में आयी ठंडक के बाद आज मौसम का मिजाज फिर बदला था। दोपहर में इटारसी में कुछ देर के लिए आसमान पर बादल छाये और हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन केसला में जमकर पानी बरस गया।

मौसम विभाग की 11 और 12 फरवरी को बारिश की संभावना से इतर आज ही मौसम का मिजाज बदल गया और इटारसी में अचानक आसमान पर गहरे काले बादल छाये। करीब बीस मिनट तक बादल रहने के बाद बिना बरसे साफ भी हो गये। लेकिन, केसला में कुछ देर जमकर पानी बरसा और पूरे क्षेत्र को तरबतर कर दिया। अगले दो दिन और बारिश के आसार बताये जा रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!