इटारसी। मौसम लगातार करवट बदल रहा है। अब फिर से मौसम विभाग (Meteorological Department) ने पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सहित बीस जिलों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से उत्तर भारत (North India) के पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। जिसके कारण प्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव हैं।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण ग्वालियर चंबल अंचल (Gwalior Chambal) की ओर अरब सागर (Arabian Sea) से नमी आ रही है, जिससे यहां बादल छाए हैं। बुधवार को ग्वालियर सहित अंचल के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी होने के आसार हैं। सर्द हवाओं से लोगों को ठिठुरन का अहसास भी होता रहेगा।