एक अक्टूबर से सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ 16वें सीजन के साथ लौट रहा है। जिसमें दो कंटेस्टेंट्स- शिविन नारंग और प्रकृति मिश्रा का नाम कन्फर्म बताया जा रहा है।
Image Credit: www.prokerala.com
Shivin Narang टीवी की दुनिया के पॉपुलर कलाकार हैं। उन्होंने 2012 में टीवी शो ‘सुव्रीन गुग्गल-टॉपर ऑफ द ईयर’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी।
Image Credit: news18.com
इसके बाद उन्होंने टीवी शो ‘एक वीर की अरदास-वीरा’ में काम किया। इसमें रणविजय सिंह के रोल में शिविन नारंग को खूब पसंद किया गया।
Image Credit: www.gupshupnews.com
शिविन नारंग ने और भी कई टीवी शोज में काम किया पर ‘बेहद 2’ ने उनके करियर में चार चाँद लगा दिए। इसमें शिविन नारंग को रूद्र रॉय का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। Jennifer Winget के साथ उनकी केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया।
Image Credit: www.newstracklive.com
शिविन नारंग को कई बार मिला ‘बिग बॉस’ का ऑफर
जिस समय शिविन नारंग को ‘बेहद 2’ ऑफर हुआ था, उसी समय उन्हें Bigg Boss का ऑफर भी आया था। लेकिन शिविन ने तब ‘बेहद 2’ में काम किया।
Image Credit: www.bollywoodlife.com
शिविन नारंग स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ का हिस्सा रह चुके हैं। इसी सीजन में टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश भी नजर आई थीं।जल्द ही वह फिल्म ‘गुडबाय’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना भी हैं।