जिले में लगभग 600 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी

Rohit Nage

  • – नाम निर्देशन की सभी तैयारी पूरी करें
  • – जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

नर्मदापुरम। 21 अक्टूबर को इलेक्शन नोटिफिकेशन (Election Notification) जारी होने के साथ ही अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Collector and District Election Officer Neeraj Kumar Singh) ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) की निर्वाचन की समीक्षा कर सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नाम निर्देशन की सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले में लगभग 600 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग (Webcasting) की जाएगी। इनमें क्रिटिकल (Critical) मतदान केंद्रों के अलावा अन्य मतदान केंद्र भी शामिल रहेंगे। सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने क्षेत्र में प्रस्तावित केंद्रों की सूची जिला कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें ताकि वहां वेब कास्टिंग की व्यवस्था की जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सभी तहसीलदारों को धान पंजीयन का सत्यापन भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (SS Rawat), अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह (Devendra Kumar Singh) उपस्थित रहे। सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!