साप्ताहिक पूजा स्पेशल के बीच प्रयागराज-यशवंतपुर-प्रयागराज ट्रेन भी चलेगी

साप्ताहिक पूजा स्पेशल के बीच प्रयागराज-यशवंतपुर-प्रयागराज ट्रेन भी चलेगी

इटारसी। रेलवे प्रयागराज (Railway Prayagraj) और यशवंतपुर (Yashwantpur) के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन (Pooja Special Train) चलाएगा। ये ट्रेनें इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) से होकर गुजरेंगी।
गाड़ी संख्या 04133 प्रयागराज जंक्शन से 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक 6 ट्रिप चलेगी जो प्रति रविवार को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से 23.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 09.25 बजे इटारसी पहुंचकर, 09.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन मंगलवार को 18.30 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में 04134 यशवंतपुर-प्रयागराज जंक्शन साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 28 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक 6 ट्रिप प्रति बुधवार को यशवंतपुर से 07.10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.30 बजे इटारसी पहुंचकर, 12.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 22.40 बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, काटपाड़ी, जोलारपेट्टी एवं कृष्णराजपुरम स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है। इसमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!