इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर के मध्य द्वि साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के भोपाल एवं इटारसी स्टेशन (Bhopal and Itarsi stations) पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 05063 गोरखपुर-पनवेल समर स्पेशल ट्रेन 06 जून 2021 से 27 जून 2021 तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को गोरखपुर स्टेशन से 8 बजे प्रस्थान कर, 22.45 बजे भोपाल पहुंचेगी। रात 12.30 बजे इटारसी, दोपहर 12.40 बजे पनवेल स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05064 पनवेल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 07 जून 2021 से 28 जून 2021 तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को पनवेल स्टेशन से 14.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 02.25 बजे इटारसी, 05.35 बजे भोपाल 19.20 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, उरई, झांसी, भोपाल, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है, अत: इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।