लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

Rohit Nage

Garibrath Express will now run with LHB coach, passengers of Itarsi and Harda will get convenience.
Dr RB Agrawal

इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना से गुजरेगी
इटारसी।
रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 06-06 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 01, 08, 15, 22, 29 मई एवं 05 जून 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मंगलवार को इटारसी 00:20 बजे, पिपरिया 01:40 बजे, जबलपुर 04:30 बजे, कटनी 07:00 बजे, मैहर 07:42 बजे, सतना 08:25 बजे और मंगलवार को 16:05 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 02, 09, 16, 23, 30 मई एवं 06 जून 2023 को बनारस स्टेशन से 20:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बुधवार को सतना 03:00 बजे, मैहर 03:30 बजे, कटनी 04:25 बजे, जबलपुर 06:00 बजे, पिपरिया 08:18 बजे, इटारसी 10:10 बजे और बुधवार को 23:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

इस गाड़ी में 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 एल.एच.बी. कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर एवं प्रयागराज जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!