---Advertisement---
Learn Tally Prime

छह-छह ट्रिप चलेगी एलटीटी-बनारस-एलटीटी के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन  

By
On:
Follow Us

इटारसी। ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 06-06 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 01, 08, 15, 22, 29 मई एवं 05 जून 2023 सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 00.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 16.05 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02, 09, 16, 23, 30 मई एवं 06 जून 2023 मंगलवार को बनारस स्टेशन से 20.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 10.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 10.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!