सांसद एवं विधायक का स्वागत

सांसद एवं विधायक का स्वागत

इटारसी। सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) और सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह  (MLA Vijaypal Singh)का कर्मचारी यूनियनों के साथ बैठक में ऑडनेंस फैक्ट्री जाते वक्त सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP representative Raja Tiwari) के साथ इटारसी में अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। दोनों नेताओं का सबसे पहले पीपल मोहल्ला में स्वागत किया गया। इस अवसर पर आमिर खान, बृजेश यादव, जितेंद्र यादव, इमरान गोलंदाज, बसंत कुशवाह ने स्वागत किया। इसी तरह पुरानी इटारसी में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, शुभम राजपूत, मयंक, शैलेंद्र राजपूत, पवन चौहान, गोविंद महतो, आलोक चौहान ने स्वागत किया। इसके बाद ग्राम पथरोटा में यहां के वरिष्ठ ग्रामीणों ने स्वागत किया।

इस अवसर पर रामसेवक रावत, योगीराज पटेल, प्रदीप पटेल, कौशल दुबे आदि उपस्थित थे। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री पहुंचने से पहले एमईएस बेरियल पर युवाओं ने स्वागत किया। यहां पर शिवम टिकारिया, विक्रम सिंह ठाकुर, आशीष पटेरिया, राहुल प्रधान, सचिन मेहरा, सुरेंद्र टिकारिया विशेष रुप से उपस्थित थे। आज आयुध निर्माणी इटारसी में सांसद उदय प्रताप सिंह और विधायक विजय पाल सिंह के साथ बैठक में आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ, संबद्ध भारतीय मजदूर संघ, भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ ने कुछ मांगों के साथ ज्ञापन दिया जिस पर सांसद और विधायक ने सकारात्मक विचार देते हुए उन्हीं सभी बिंदुओं को हल करवाने का आश्वासन दिया है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!