इटारसी। आयुध निर्माणी इटारसी में आज एआईडीईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक का आगमन हुआ। यूनियन के सदस्यों ने इटारसी रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान एम्पलाइज यूनियन ऑर्डनेंस फैक्ट्री इटारसी के पदाधिकारी महासचिव माखन कहार, अध्यक्ष गोविंद सोनी, जेसीएम मेंबर राजेश शर्मा, संदीप गुप्ता, फेडरेशन सदस्य दिलीप गरजे, कार्यवाहक अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा एवं अनेक पदाधिकारियों ने पहुंचकर श्री पाठक का स्वागत किया। उनके साथ यूनियन के वरिष्ठ आर एन शर्मा भी रहे।