श्रीराम जनचेतना यात्रा का हुआ स्वागत

श्रीराम जनचेतना यात्रा का हुआ स्वागत

बनखेड़ी। यात्रा महाकौशल प्रान्त से चित्रकूट से अयोध्या के लिए मोटर सायकिल यात्रा निकाली जा रही है। बनखेड़ी से युवाराम चेतना यात्रा का स्वागत नगर में जगह जगह किया गया। इस यात्रा को भगवा ध्वज लगाकर मोटर बाइक स्टंट में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड और पर्वतारोही रत्नेश पांडे(Mountaineer Ratnesh Pandey) ने महाकौशल चित्रकूट से निकाली। इन्होने वर्ष 2016 माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊँची चोटी फ़तेह हासिल की और दुनिया की सबसे ऊंची चोटी में राष्ट्रगान किया। बनखेड़ी माल्हनवाड़ा जिले की सीमा पर कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया। बजरंगदल के जिला सुरक्षा प्रमुख आशीष राय ने भी केशरिया गमछे से स्वागत किया। इस अवसर पर भागीरथ मिश्रा, पुष्पेंद्र भार्गव, शेरसिंह रघुवंशी, राजकुमार शर्मा, आशीष राय, कमलेश नामदेव, धुव्र उरहा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!