
इटारसी से विजयवाड़ा तक रेल कॉरिडोर की घोषणा का स्वागत
इटारसी। रेलवे बजट 2021-22 में नार्थ-साउथ इटारसी से विजयवाड़ा तक कॉरीडोर बनाने की घोषणा की गई है, जिसकी डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के तैयारी है।
मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Member Deepak Harinarayan Agrawal) ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा हे कि इटारसी क्षेत्र सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश के लिए यह कारीडोर अत्यंत फायदेमंद व व्यवसाय को बढ़ाने वाला होगा। उन्होंने कहा कि इससे हमारा क्षेत्र सीधे साउथ से रेलवे परिवहन मार्ग पर जुड़ सकेगा, साथ ही सभी महत्वपूर्ण वस्तुएं हम सीधे अत्यंत कम परिवहन चार्ज पर साउथ तक भेज और बुला सकेंगे। अग्रवाल ने कहा कि इन वस्तुओं में महंगी दवाइयां, फल व अनाज सहित कीमती सामान रहेंगे, इससे हमारे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सकेगा।