स्थानांतरण पर डीआरएम को स्वागत कर दी विदाई

Post by: Rohit Nage

इटारसी । शाम वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने भोपाल रेल मंडल के निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर का इटारसी रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया श्री बोरवणकर भोपाल से नागपुर जा रहे थे।

संघ के टीआरएस/टीआरडी शाखा के प्रवक्ता हेमराज सिंह सिसोदिया ने बताया कि मंडल सचिव आर के यादव एवं मंडल कोषाध्यक्ष भूमेश माथुर के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर के भोपाल से मेट्रो एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद हेतु स्थानांतरित होकर नागपुर जाते समय इटारसी स्टेशन पर भव्य स्वागत कर शुभकामनाओं के साथ विदाई दी। इस दौरान श्री बोरवणकर ने मजदूर संघ की प्रशंसा कर कर्मचारियों का हितैषी संगठन के नाम से संबोधित किया और संघ द्वारा किये जा रहे समाज सेवी कार्यो को निरन्तर जारी रखने को कहा।

इस अवसर पर भगवती वर्मा, सरताज हुसैन, अशोक दुबे, कुंदन आगलावे, केशव कुशवाहा, समय सिंह मीना, राजेश सूर्यवंशी, संतोष चतुर्वेदी, वकील सिंह, शंकरराव, अर्जुन अटवाल, राजेश गौर? योगेश पटेल, भूषण कनौजिया सहित 50 से अधिक जुझारू कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!