अवैध गुमटी बनाते वेल्डिंग मशीन जब्त (Welding machine seized), सीएमओ की कार्रवाई

अवैध गुमटी बनाते वेल्डिंग मशीन जब्त (Welding machine seized), सीएमओ की कार्रवाई

इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari patle, Cmo Itarsi)ने सरदार वल्लभभाई पटेल सतरस्ते (Sardar Vallabhbhai Patel Road) के पीछे अवैध गुमटी का निर्माण करते कुछ लोगों को देखा। पूछताछ करने पहुंची तो वहां मौजूद लोग भाग निकले। सीएमओ ने सब इंजीनियर आदित्य पांडेय (Aaditya Pandey), एआरआई विकास वाघमारे (Vikas Waghmare) को बुलाकर मशीन जब्ती की कार्रवाई करायी है। सीएमओ मशीन जब्त करके नगर पालिका कार्यालय ले गयी हैं।
नगर पालिका ने सतरस्ते से जैन समाज के स्तंभ तक रखी गुमटी संचालकों को नोटिस देकर दो दिन में स्वेच्छा से गुमटी हटाने को कहा है। दो दिन बाद नगर पालिका इनकी जब्त शुरु कर देगी। एआरआई विकास वाघमारे ने बताया कि करीब एक दर्जन गुमटी संचालकों को नोटिस दिये हैं। दो दिन बाद हम कार्रवाई प्रारंभ कर देंगे।

making illegal kiosks, CMO takes action

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!